अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन का राष्ट्रीय खेल महोत्सव एवं बिज़नेस कॉन्क्लेव नागपुर में

jitendra.dhabarde@gmail.com 2025-12-20 16:55:01
img

नागपुर : अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में, विदर्भप्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व में, नागपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में तथा विदर्भ माहेश्वरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से Solar Industries India Ltd प्रस्तुत - AIMs 2025 राष्ट्रीय खेल महोत्सव एवं बिज़नेस कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन आगामी 26, 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को नागपुर में किया जा रहा है।

इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को Visvaraj Group द्वारा पावर्ड किया जा रहा है, जिसमें देशभर से माहेश्वरी समाज के युवा खिलाड़ी, उद्यमी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में भारत के 27 प्रदेशों से लगभग 1500 से अधिक खेल प्रतिभाएं भाग ले रही हैं। क्रिकेट, महिला क्रिकेट, शतरंज, फुटसाल, स्विमिंग, रनिंग, लॉन टेनिस, पिकलबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं पूल जैसे खेलों के लिए शानदार एवं आधुनिक स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर की बुकिंग की गई है। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के लिए आकर्षक कैश प्राइज़ भी रखे गए हैं। कुल १४ जगहों पर स्पोर्ट प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। DHIRI 26 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे, गोएंका फार्म्स, नागपुर में होने वाले उ‌द्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि Solar Industries India Ltd के चेयरमैन एवं देश के प्रख्यात उद्योगपति श्री सत्यानारायणजी नुवाल रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला स्तर के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, अतिथि एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर आयोजन समिति एवं युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

उद्घाटन दिवस 26 दिसंबर की संध्या 8 बजे से एक भव्य सेलेब्रिटी नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सा रे गा मा पा 2024 की नेशनल विनर सिंगर श्रद्धा मिश्रा अपनी लाइव परफॉर्मेंस प्रस्तुत करेंगी। वहीं 27 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से "NextGen Preneur 3.0" नामक भव्य राष्ट्रीय बिज़नेस कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिसमें माहेश्वरी समाज के देश के प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट हाउस एवं उद्योगपति - प्रशांत मोहता, वैभव माहेश्वरी, आयुष डागा, रजत सरडा, अनिरुद्ध रांडेर, मनीष नुवाल एवं गुरुदेव सोमानी - देशभर से पधारे युवाओं को बदलते बिज़नेस के हुनर, यंग एंटरप्रेन्योरशिप एवं भविष्य की व्यावसायिक संभावनाओं पर मार्गदर्शन देंगे। 27 दिसंबर की शाम को प्रतियोगिताओं का अवार्ड सेरेमनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं 28 दिसंबर 2025 को SB City Ground में क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यह संपूर्ण आयोजन खेलों के साथ-साथ बिज़नेस की भावना, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस राष्ट्रीय महाआयोजन को सफल बनाने के लिए नागपुर एवं संपूर्ण विदर्भ क्षेत्र के 200 से अधिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं तथा आयोजन की पूरी कार्यरूपरेखा 18 विभिन्न समितियों के माध्यम से तैयार की गई है। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, राष्ट्रीय खेल मंत्री पुष्पक लड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमांशु चांडक, स्वागत अध्यक्ष प्रशांत मोहोता, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष सागर लोहिया, सचिव अमोल बजाज, खेल मंत्री महेश बजाज, नागपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष विवेक सरडा, सचिव प्रणय डागा, खेल मंत्री कृष्णा मांधना एवं जिला खेल प्रभारी धर्मेंद्र बजाज, अनिल सरडा, नीरज लोया सहित माहेश्वरी समाज की सभी युवा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मयूर राठी ने दी।

Related Post